देवघर, अक्टूबर 6 -- जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्यो को विद्यालय के मेन गेट, कॉरिडोर सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। इस बाबतत डीईओ ने कार्यालय आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के आलोक में जिले में सभी कोटि के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कैमरा लगाना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हमेशा क्रियाशील रहे तथा स्कूल के एक शिक्षक को सुरक्षा अधिकारी के रूप में नामित करते हुए महीने में एक बार सुरक्षा मापदंडों के संदर्भ में बैठक कर सिक्योरिटी की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा विद्यालय परिसर में शिकायत पेटी भी लगाई जाएगी। डीईओ ने आदेश को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसपर अम...