देवघर, जुलाई 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के धनगौर मोहल्ला के पास शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। मृतक के पास से मिले आईडी कार्ड के आधार पर बोकारो जिला के सेक्टर- 2/सी, पोस्ट सेक्टर- 2, बोकारो स्टील सिटी निवासी 56 वर्षीय गोपाल प्रसाद सिंह, पिता- यूवेस प्रसाद सिहं के रूप में पहचान हुई है। सूचना पर पहुंचे एसआई नवीन कुमार ने मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि गोपाल बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधेड़ बाइक से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी कि हादसा अनियंत्रित ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। हालांकि समाचार लिखे जान...