देवघर, फरवरी 28 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। खनन विभाग द्वारा टीम बनाकर अवैध बालू के कारोबार करने वाले लागों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास ने जानकारी दी कि मार्च 2024 से अब तक जिले में कुल 400 से अधिक अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए जा चुके हैं। इन वाहनों पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने कुल 67 लाख 72 हजार रुपए की पेनल्टी भी वसूली है। साथ ही इन ट्रैक्टरों के मालिक व चालक के विरुद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर के मालिक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्ह...