देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय सार्वजनिक-पुस्तकालय देवघर में बुधवार को झारखण्ड रत्न परेश दत्त द्वारी की देवघरिया-बोली पर आधारित स्तरीय-पुस्तक देघज़ल- 3 का विमोचन किया गया। मौके पर उपस्थित विद्वत्जनों नें इनके इस कार्य को भी खूब सराहा। वहीं पुस्तक विमोचन समारोह में मौजूद सर्वेश्वर दत्त द्वारी ने कहा कि यह पुस्तक समाज की युवा-पीढ़ी को समर्पित किया गया है और वैद्यनाथ-कॉरीडोर पर पहली बार इस पुस्तक में लिखा हुआ है। मौके पर अशोक झा ने इसे परेश दत्त द्वारी का अपनी बोली के प्रति समर्पण कहा। जबकि डॉक्टर शंकरनाथ झा ने इस कठिन-कार्य को देवघर के इतिहास में मील का पत्थर कहा। भूतपूर्व महामंत्री पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्तिकनाथ ठाकुर ने परेशजी के ऐसे सभी कार्यों के लिए उन्हें कभी न भुलाया जाने वाला संवेदनशील कलाकार व कवि कहा। इस दौरान उमेश्व...