धनबाद, दिसम्बर 1 -- महुदा, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज केंद्रीय समिति की पहल पर धनबाद जिला के बाघमारा अंचल अंतर्गत महुदा राधानगर देवघरा पहाड़ी पर 33 डिसमिल जमीन पर विवाह भवन बनाया जाएगा। इसके छह कमरे और चहारदीवारी कार्य के लिए डीएमएफटी फंड व स्थानीय विधायक निधि से निर्माण कार्य कराने के लिए जमीन की एनओसी झारखंड सरकार द्वारा निर्गत की गई है। रविवार को झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी के नेतृत्व में समाज के दर्जनों गणमान्य लोगों ने चिटाही स्थित धनबाद सासंद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व अंचल अधिकारी बाघमारा से भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर चंद्रवंशी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर रवानी, भीम रवानी, लाल बाबू रवानी, हिमांशु शेखर रवानी, त्रिलोचन रवानी, संतोष रवानी, दीपक रवानी, चंदन...