देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है। मामला नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मोहल्ले निवासी एक महिला को फेसबुक पर दोस्ती कर 12 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़िता राखी कुमारी ने इस संबंध में साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दी है। पीड़िता ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी एक युवती से फेसबुक के माध्यम से पहचान और फिर दोस्ती हुई थी। दोस्ती गहरी होने के बाद दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत भी शुरू हो गई थी। पीड़िता के अनुसार, करीब एक महीने पहले उस युवती ने किसी व्यक्तिगत परेशानी का हवाला देते हुए 12 हजार रुपये की सहायता मांगी। भरोसे में आकर राखी कुमारी ने बताए गए अज्ञात यूपीआई आईडी पर 12,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। राखी कुमारी ने बताया कि युवती ने उसे आश्वासन ...