देवघर, मई 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी माइकल कोड़ा की अगुवाई में नगर, रिखिया और कुंडा थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सघन जांच की और इस दौरान चार वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए वाहन चालकों में मोहनपुर के तपोवन निवासी वीरेंद्र कुमार, बिहार के बांका जिला निवासी सहदेव यादव, रिखिया के प्रमोद कुमार और रोहिणी शंकरपुर निवासी मुन्ना कुमार शामिल हैं। पुलिस ने चारों चालकों को हिरासत में लेकर प्राथमिक जांच की और फिर सभी का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्ट...