खगडि़या, अगस्त 11 -- अलौली। एक प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण संघर्ष अभियान के तत्वावधान में जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जानकारी देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि अलौली, रामपुर छर्रापट्टी, थरुआ टोल, मधुपुर, अंबा, इचरुआ, हथवन, रौन, बथनाहा, बरूआ, संझौती के गली गली में आमजनों को जागरूक करने हेतु प्रचार अभियान चलाया गया। श्री यादव ने कहा कि 11 अगस्त को श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय परिसर में आयोजित जनसभा में आमजनों से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...