चक्रधरपुर, अप्रैल 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो पंचायत के देवगांव में श्री श्री अखंड युगल हरि संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि ग्रामीणों द्वारा विधिवत कलश यात्रा निकाला गया। जहां रात्रि में ही कलश स्थापना के बाद गंध दिवस तथा विधिवत पूजा अर्चना हुई। वहीं शुक्रवार की सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के बाद हरिनाम का उच्चारण शुरु हुआ। वहीं हरिनाम संकीर्तन में सानचातरा म्यूरभंज ओड़िशा, पाटिया सिमडी म्यूरभंज, तडांग पुरुलिया पश्चिमी बंगला, दुधिया नाला झाड़ग्राम पश्चिमी बंगाल, पुडा भालकी हरनीया झारखंड, मुंडाकाठी सरायकेला, दारुदा कुकडू की कीर्तन मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जा रहा हैं। वहीं अखंड युगल हरि संकीर्तन समिति द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं...