पटना, जनवरी 27 -- हर साल सावन के महीने में लाखों कावड़िया भागलपुर के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक करने जाते हैं। इन श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इसके लिए कावड़िया पथ का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आदेश उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दिया था। लेकिन देवघर कांवरिया पथ के निर्माण में अनियमिता बरती गई है। जिसकी पुष्टि पथ निर्माण विभाग की प्रारम्भिक जांच में हुई है। अब इस मामले में डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से हुई इस अनियमितता के दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पथ प्रमंडल बांका के अन्तर्गत श्रावणी माह में सुल्तानगंज से दुम्मा कच्ची कॉवरिया पथ के लगभग 83 किमी में श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के लिए मार्ग में गंगा बा...