बक्सर, फरवरी 18 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकुली गांव की सरकारी गली में छत का छज्जा निकालने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के संजय पांडेय व अखिलेश ओझा के बीच बन रहे मकान का सरकारी गली में छज्जा निकालने को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह इसी सवाल को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। लेकिन पुलिस के वापस जाते ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे के साथ दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के दो लोग घायल हो गए। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। पुल...