औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- हसपुरा-देवकुंड रोड के 10 सालों से जर्जर होने को लेकर रविवार को हसपुरा बाजार में जनआक्रोश रैली निकाली गई। हसपुरा बड़ी खेल मैदान से रैली की शुरुआत हुई। इसमें अमझर शरीफ, बिरहारा, पुरहारा, महावल बिगहा, पांचु बिगहा, हैदरगंज, सैदपुर, हसपुरा समते दर्जनों गांव के युवा काला झंडा, बैनर और तिरंगा झंडा लेकर बस स्टैंड होते, पटेल चौक, मेन रोड आदि से गुजरे। युवाओं ने स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया और चुनाव में विरोध जताने की बात कही। हसपुरा से अमझर शरीफ होते हुए देवकुंड के त्रिसंकट मोड़ तक सड़क पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जर्जर अवस्था में है। इस रोड में चलना मुश्किल हो गया है। बरसात के मौसम में वाहनों का आवागमन बंद हो जा रहा है। हसपुरा से त्रिसंकट मोड़ तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई ह...