औरंगाबाद, जुलाई 28 -- गोह प्रखंड के धार्मिक स्थल देवकुंड में रविवार की रात भोला जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गायक एवं गायिका का जमावड़ा रहा। रात भर श्रोता भक्ति गीतों पर झूमते रहे और बाबा दुधेश्वरनाथ का जयकारा करते रहे। इससे पूरा माहौल शिवमय बना रहा। भोला जागरण कमेटी के अध्यक्ष एकलाख खान ने बताया कि पिछले कई वर्षों ने उनके एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से भोला जागरण का आयोजन होता रहा है। इसमें बड़े कलाकार के अलावा स्थानीय कलाकारों को भरपूर मौका दिया जाता है और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है। गायक पवन बाबू, राजा मंडल, सोनाली, सृष्टि, अमृत अलबेला, मनीष ओझा, सुजाता संगम, अर्चना पांडेय सहित कई कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को दिल जीत लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मौके पर डॉ. विनोद बिहारी, समुंदर सिंह, मनोज यादव, मुन्...