औरंगाबाद, जुलाई 13 -- गोह प्रखंड के पवित्र धार्मिक स्थल देवकुंड में पहली सोमवारी को लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सावन के पवित्र महीने में शुरू होने वाले इस श्रावणी मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। बीडीओ राजेश कुमार दिनकर और सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि देवकुंड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शिवगंज-बैदराबाद मुख्य मार्ग, राधानगर, दुलार बिगहा, हसपुरा और बघोई मार्ग पर चार ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जहां वाहनों का ठहराव होगा। मंदिर और तालाब के आसपास बैरिकेडिंग की गई है ताकि श्रद्धालु आसानी से कुंड में स्नान और मंदिर में जलाभिषेक कर सकें। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल और महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। मंदिर में प्र...