औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- गोह प्रखंड के देवकुंड थाने में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने में पुलिस के साथ आम जनता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्व के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे शांति भंग हो। बैठक में अपर थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह, एएसआई देवकांत पांडेय, कौसर अली, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, सरपंच नशिम खान, पंसस रामकुमार पासवान, सरपंच सत्येंद्र कुमार, पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, अख्तियार खान, अरविंद शर्मा और अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...