सीवान, अप्रैल 2 -- गुठनी,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के बलुआ गांव स्थिति राम जानकी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के पहले दिन वासुदेव देवकी विवाह देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन से आए रास मंडली ने अपनी धार्मिक प्रस्तुति से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। रास मंडली ने वासुदेव देवकी विवाह का मंचन किया। कथा वाचिक अनुश्री माधवी ने कहा कि परमात्मा की प्राप्ति के लिए साधक को सहज होना चाहिए। सहज भाव से परमात्मा की प्राप्ति संभव है। उक्त बातें बलुआ में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कथावाचिका अनुश्री माधवी ने कहा। इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा की गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में नवधा भक्ति का निरूपण करते हुए बताया है कि भगवत प्राप्ति का सबसे आसान साधन सहजता है। सहज भाव का अर्थ है कि बाह्याडम्बर से मु...