आगरा, जुलाई 4 -- पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की हत्या की जांच के विषय पर फिल्म निदेशक नागेश कुकुनूर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज द हंट: राजीव गांधी असैसिनेशन केस 4 जुलाई शुक्रवार को सोनी लिव ओटीटी ऐप पर रिलीज हुई। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के समय पर फिल्माए गए सीन में पूर्व प्रधानमंत्री के पात्र ने जो जूते पहन रखे हैं, वह शू डिजायनर देवकी नंदन सोन ने डिजायइन किए हैं। देवकी नंदन सोन ने बताया कि जिस समय स्व.राजीव गांधी की हत्या हुई उस समय वह इटेलियन कंपनी लोटो के जूते पहने हुए थे। उनके क्षत-विक्षत शव की पहचान उनके पैर में पहने हुए लोटो शूज से ही हो पाई थी। स्व.राजीव गांधी की हत्या के फिल्मांकन के लिए इतने वर्षों बाद लोटो के हूबहू जूते मिलना आसान नहीं था। तब फिल्म के कॉस्टयूम डायरेक्टर ने उनसे संपर्क किया और उन्हें स्व.राजीव ग...