अयोध्या, जुलाई 26 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर में लावारिस हाल में छोड़ी गयी बुजुर्ग महिला के मामले में पुलिस सुराग की तलाश में जुटी है। पुलिस को देवकाली क्षेत्र में कुछ सुराग मिला है। लेकिन अभी स्थिति ज्यादा साफ नहीं हो पायी है। महिला को लाने वालों की पहचान व तलाश के लिए पुलिस हर चौक चौराहे के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है और इसके लिए चार टीमें लगाई गयी है। एक ईरिक्शा से युवक युवती और एक अधेड़ महिला 80 वर्षीय बुर्जुग महिला को बुधवार मध्यरात्रि बाद अयोध्या कोतवाली के किशुनदासपुर में लावारिस छोड़ गये थे। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मुंह खोलने व होश मे आने से पहले इस बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी, तभी से पुलिस इस बुजुर्ग महिला को लाने वालों पहचान में जुटी है। मौके के सीसीटीवी फुटेज से ईरिक्शे का पंज...