गाजीपुर, सितम्बर 18 -- गाजीपुर (देवकली)। क्षेत्र के ब्रह्म स्थल परिसर में श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से 29 सितंबर सप्तमी को मां दुर्गा की 10 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मूर्ति बड़हलगंज से मंगाई गई है, जिसकी विशेषता यह है कि मां की पलकें स्वतः खुलती और बंद होती रहेंगी। प्रतिमा स्थापना के लिए 50 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है। समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौर्य और संयोजक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आयोजन में लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। तीन अक्तूबर की रात आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरहा सम्राट रामजनम जांबाज टोपीवाला (नौगढ़) और सुपरस्टार गायिका उजाला यादव (आजमगढ़) प्रस्तुति देंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...