गाजीपुर, सितम्बर 17 -- देवकली। श्रीरामलीला समिति देवकली की ओर से आयोजित श्रीरामलीला का शुभारंभ 18 सितंबर से मुकुट पूजा और भगवान गणेश की झांकी के साथ होगी। यह जानकारी समिति अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय और उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य ने दी। कार्यक्रम के अनुसार 19 को नारद मोह, 20 को रावण जन्म, 21 को राम जन्म, 22 को ताड़का वध, 23 को फूलवारी, 24 को धनुषयज्ञ, 25 को राम वनवास, 26 को भरत मनावन, 27 को सीताहरण, 28 को राम-सुग्रीव मित्रता, 29 को लंका दहन, 30 को अंगद-रावण संवाद, 1 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति, 2 को विजयादशमी मेला, 3 को भरत मिलाप और राजगद्दी नाटक का मंचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...