गाजीपुर, मई 20 -- गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में चोरों ने दो घरों से हजारों की चोरी हो गई। सूर्य कांत मौर्य और राधेश्याम राजभर के घर में घुसे चोरों ने कमरों में रखे जेवरात व नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। परिवार के लोगों को सुबह जागने पर चोरी का पता चला। गांव के सिवान में सामान बिखरा मिला, लेकिन बक्से से कीमती सामान गायब थे। सूर्यकांत मौर्य ने बताया कि उनके घर से तीन थान गहने और हजारों रुपए की नगदी चोरी हुई है। इससे पहले सतरामगंज बाजार में गुलाब चंद्र गुप्ता और भगवान प्रसाद गुप्ता के घरों में भी चोरी हुई थी। देवल गांव में भी दो बंद मकानों से लाखों रुपए की चोरी हुई थी। गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...