औरैया, अगस्त 4 -- औरैया, संवाददाता। देवकली महाकालेश्वर मंदिर समेत शहर में सोमवार को जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। खासकर देवकली मंदिर पर बाबा बर्फानी सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में भारी भीड़ देखने को मिली। हर सोमवार की तरह सावन के आखिरी सोमवार को भी देवकली मंदिर पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...