लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। देवकली तीर्थ स्थित श्रीमती चंद्रकला आश्रम/संस्कृत विद्यापीठ में अखंड श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह अखंड पाठ 3 जनवरी से प्रारंभ होकर माघ पूर्णिमा 1 फरवरी तक निरंतर चलेगा। महंत प्रमोद जी महाराज ने बताया कि अखंड सुंदरकांड पाठ के माध्यम से श्री हनुमान जी की आराधना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड पाठ से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है तथा संकटों का नाश होता है। इस दौरान प्रतिदिन श्रद्धालुजन श्रीराम भक्त हनुमान जी के चरणों में पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...