गाजीपुर, जुलाई 24 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के देवकली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए बुधवार को बीडीओ केके सिंह ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। यह आंगनबाड़ी केंद्र गांव की बाल विकास सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कुल 12 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। निर्माण के लिए विभिन्न सरकारी मदों से धनराशि आवंटित की गई है। जिसमें आठ लाख रुपये मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना से और दो लाख रुपये राज्य वित्त मद से, शेष दो लाख रुपये आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा योजना) मद से व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह केंद्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक स्थायी व सुव्यव...