शामली, नवम्बर 2 -- जिलेभर में देवउठानी एकादशी पर शादी की शहनाई बजी। शुभ मुहूर्त होने के चलते इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हुईं। शहर का कोई बैंकट हॉल खाली नहीं था। यहां तक कि खुले मैदानों में भी टेंट लगाए गए थे। शहर में ही लगभग एक हजार से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। दिन के साथ ही रात में भी सड़कों पर बरात की चढ़त से काफी चहल-पहल रही। दिन में कई स्थानों पर जाम के हालात भी बने। देवउठानी एकादशी पर शादी के लिए शहर और आसपास के सभी बैंकट हॉल बुक थे। दो-तीन दिनों से हलवाई लगे हुए थे और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। रविवार को दिन और रात में कई शादियां हुईं। दिल्ली रोड, टंकी रोड, कैराना रोड स्थित, माजरा रोड, मुजफ्फरनगर रोड, सहारनपुर रोड, करनाल रोड समेत शहर में स्थिति बैंकट हॉल में से किसी में दिन में तो किसी में रात की शादी रही। दिन मे...