नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- कार्तिक माह के आखिर के पांच दिन बहुत पुण्यदायक माने जाते हैं, जो लोग पूरे महीने कार्तिक स्नान नहीं कर सकते हैं, वो इन पांच दिनों में व्रत और स्नान कर कार्तिक स्नान का फल पा लेते हैं। इस साल भीष्म पंचक देवउठनी एकादशी पर शनिवार से शुरू हो रहे हैं। इस दिन से देव दीपावली तक महिलाएं पांच दिन तक व्रत रखेंगी। मान्यता है कि इन पांच दिनों में तारों की छांव में स्नान करने और व्रत रखने से पूरे कार्तिक स्नान का पुण्य मिलता है। इन पांच दिनों में स्नान करना इसलिए उत्तम मानते हैं कि भगवान का स्नान करके उनकी पूजा करें और फिर दीपदान करें। इन पांच दिनों में मानसिक और शारीरिक शुद्धता के साथ भगवान का ध्यान करना चाहिए। ब्रह्यचर्य का पालन करें। ऐसा कहा जाता है कि जो इन व्रतों को करता है, उसके सभी पापों का नाश होता है। अतः मनुष्यों को इ...