गुमला, नवम्बर 1 -- गुमला, संवाददाता। देवउठनी एकादशी से शुरू हो रहे विवाह समारोहों के मौसम में बाल विवाहों पर रोक लगाने के लिए सामाजिक लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने जिला प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सख्त सतर्कता और निगरानी बरतने की अपील की है। संस्था ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर कहा है कि ऐसे किसी भी बाल विवाह की घटना प्रशासन की जानकारी से ओझल न रह सके और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संभावित बाल विवाह की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या स्थानीय थाने में दें। इस बाबत संस्था के सचिव चन्द्रपति यादव ने बताया कि देवउठनी एकादशी से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होते ही कई परिवार परंपरा के नाम पर नाबालिग बच्चों की शादी करते हैं। इसको रोकने के लिए प्रशासनिक और सामुदाय...