गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में देवउठनी एकादशी पर शादी के गीतों और बैंड-बाजों की धुनों से गलियां, कॉलोनियां और गांव गूंज उठे। चार महीने के बाद अब विवाह का शुभ समय शुरू हो गया है। रविवार को 600 से अधिक जोड़े सात फेरे लेकर जीवन के नए सफर की शुरुआत की। इस तरह डोली सजाकर रखना मेंहदी लगाकर रखना, लेने तुझे ओ गौरी आएंगे तेरे सजना जैसे गीतों की गूंज और घोड़ियों पर सवार दूल्हों के साथ शहर की प्रमुख सड़कें शादी के रंग में रंगी रही। बारात से इन सड़कों पर जाम की स्थिति रहीं: शहर में 350 छोटे-बड़े बैंक्वेट हॉल, 50 धर्मशाला, 35 फार्म हाउस, 50 सामुदायिक केंद्र से लेकर 150 से अधिक होटल व सोसाइटियों के क्लबों में शादी कार्यक्रम को लेकर बुकिंग थी। इसमे न्यू दिल्ली रोड, कादीपुर, ओल्ड दिल्ली रोड, बसई रोड, माता रोड, उद्य...