बक्सर, नवम्बर 1 -- आशीर्वाद गन्ने के मंडप में तुलसी विवाह की रस्म पूरी, बजी मंगलध्वनि कई जगहों पर सामूहिक रूप से तुलसी विवाह आयोजित हुआ फोटो संख्या- 41 कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के टेक्सटाइल कॉलोनी स्थित एक निजी भवन में माता तुलसी का पूजन करती महिलाएं। डुमरांव, संवाद सूत्र। पूरे क्षेत्र में देवउठनी एकादशी का पर्व श्रद्धा और आस्था के वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही घर-घर पूजा-अर्चना की गूंज रही। श्रद्धालु परिवारों ने भगवान विष्णु और तुलसी माता की पूजा कर देव जागरण का पर्व मनाया। परंपरानुसार गन्ने के डंठलों से मंडप बनाकर तुलसी विवाह की रस्म संपन्न की गईं। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के शयन के बाद योगनिद्रा से जागते हैं, और इसी के साथ सभी शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। ग्रामीण इलाके से लेकर शहर के मोहल्लों तक, ...