घाटशिला, दिसम्बर 23 -- मुसाबनी। सर्दी में जरूरतमंद गरीबों को सरकारी कंबल के वितरण की उम्मीद रहती है, ताकि उन्हें समय पर सर्दी में कंबल मिल जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सकेम परंतु इस वर्ष काफी देर से दिसंबर के आखिर में सरकार द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया है। मुसाबनी प्रखंड को 4155 कंबल उपलब्ध हुआ है। जिसे प्रखंड कार्यालय से मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने 19 पंचायतों को उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी। इसके बाद सभी लगभग पंचायत को कंबल उपलब्ध कराया गया है, और निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य संपन्न करना सुनिश्चित करें। इस वर्ष कंबल देर से आया जरूर है परंतु कंबल की क्वालिटी बहुत अच्छी भेजी गई है, जरूरतमंद इस कंबल का इस्तेमाल काफी दिनों तक कर पाएंगे, क्योंकि यह देखने से काफी टिकाऊ और मजबूत ल...