कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता अजुहा कस्बा स्थित निजी विद्यालय में शनिवार सुबह 15 मिनट देरी से पहुंचने पर हाईस्कूल के छात्र की पिटाई की गई। छात्र को पीटने का आरोप कॉलेज प्रबंधक पर है। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर दे दी है। सैनी थाना क्षेत्र के निंदूरा मजरा चौरा गांव निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा प्रियांशु अजुहा कस्बे के एक निजी स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। शनिवार को अजुहा कस्बे के भोला चौराहे पर जाम लगा होने के कारण छात्र को विद्यालय पहुंचने में 15 मिनट की देरी हो गई। इसी बात पर विद्यालय प्रबंधक ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल छात्र ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई। पीड़ित पिता ने आरोपी प्रबंधक को फोन किया तो उसने बातचीत के दौरान अभद्रता की। पीड़ित पिता ने अजुहा चौकी पुलिस को तहरीर दी है। सै...