महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित परिषदीय विद्यालयों में नया शैक्षिक सत्र 2025-26 पहली अप्रैल से शुरू हो चुका है। गर्मी की छुट्टी के बाद मंगलवार से फिर से विद्यालय खुल चुके हैं। लेकिन अब भी कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पुस्तकें नहीं मिल पाई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग पहले आ चुकी कक्षा चार से आठ तक की पुस्तकों को बच्चों को दे दिया है। अब दो दिन पहले आई कक्षा एक से तीन तक की पुस्तकों को बीआरसी के माध्यम से विद्यालयों पर भेजा जा रहा है। जिले में कुल 1724 परिषदीय विद्यालय हैं, जिसमें 1063 प्रााथमिक विद्यालय, 249 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 412 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों पर 5321 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 1775 शिक्षामित्र व 301 अनुदेशक हैं। इन विद्यालयों पर करीब पौने दो लाख बच्चे पं...