फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। त्योहार बाद अब वापसी हो रही है। ऐसे में कालिंदी एक्सप्रेस मे दिल्ली जाने के लिए यात्रियों की भीड़ हो रही है। आरक्षण जहां फुल चल रहा है तो वहीं जनरल वोगी में पैर रखने की जगह नही है। ऐसे में यात्रियों को धक्का मुक्की के बीच वोगी में घुसना पड़ रहा है। रविवार की रात कालिंदी एक्सप्रेस दिल्ली जाने के लिए बिलंब से फर्रुखाबाद जंक्शन पहंुंची।इस कारण यात्रियों को इंतजार करना पड। जंक्शन पर कालिंदी के आने का समय 9:45 बजे है। रात 11:30 बजे ट्रेन पहुंची इस कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची जनरल वोगी में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो गयी। स्थिति यह थी कि जनरल वोगी में पैर रखने की जगह नही थी लेकिन इसके बाद भी धक्का मुक्की करके यात्री जनरल वोगी ...