लखनऊ, मई 17 -- कांशीराम कॉलोनी के पास आम के बाग में युवक-युवती को बैठे हुए एक महिला ने पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पीआरवी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड मौके पर पहुंचे। जिन पर महिला और उसका देवर हमलावर हो गए। देर से आने का आरोप लगाते हुए ईंट से हमला करते हुए सिपाही-होमगार्ड की वर्दी फाड़ दी। यह आरोप लगाते हुए होमगार्ड ने पारा कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। देखते ही देखते टूट पड़े होमगार्ड सचिन त्रिपाठी के मुताबिक शुक्रवार रात 10.30 बजे कॉल आई थी। बताया गया कि कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में युवक-युवती पकड़े गए हैं। सूचना मिलने पर सिपाही माजिद अली के साथ होमगार्ड सचिन कांशीराम कॉलोनी पहुंचे। जहां शिकायकर्ता उमाशंकर और उसक भाभी किरन मिली। दोनों ने पुलिस कर्मियों पर देर से आने का आरोप मढ़ा। इस बीच किरन ने ईंट उठा...