लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में देर से जारी होने वाली वित्तीय स्वीकृतियों पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने शासन से आपत्ति जताई है। संगठन के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने इस संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। एनडी द्विवेदी ने कहा कि पांच फरवरी को 827 कामों के लिए 454 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। अब अभियंताओं पर दबाव होगा कि वे वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले काम करवाएं। व्यावहारिक तौर पर यह संभव नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर कामों में पहले मिट्टी के काम होने हैं। काम की जगह पर सड़क के दोनों तरफ फसलें खड़ी हैं। इसके अलावा वित्तीय स्वीकृति के बाद टेक्निकल असेसमेंट व टेंडर की प्रक्रिया करनी होगी। इसमें भी वक्त लगेगा। इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित होने की भी आशंका है। इसके अलावा देर की वजह ...