छपरा, फरवरी 14 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। मैट्रिक की परीक्षा में विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों की मनमानी नहीं चलेगी। परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को अगर केंद्राधीक्षक परीक्षा में प्रवेश देंगे तो उन्हें निलंबित करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, लेट आने के बाद परीक्षा परिसर में अवैध रूप से परीक्षार्थी प्रवेश करते हैं तो उन्हें भी दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इस बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र पर समय से एक घंटा पूर्व प्रवेश करना होगा। साथ ही, परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्ष...