बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- देर से आने पर दर्जनों परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में नहीं मिली इंट्री जिले के 36 केन्द्रों पर कड़ी निगरानी में दो पालियों में ली गयी परीक्षा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 36 केन्द्रों पर सोमवार से दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी प्रवेश करने लगे थे। पहली पाली में ठीक नौ बजे तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों की इंट्री करायी गयी। देर से आने पर दर्जनों परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों में इंट्री नहीं दी गयी। परीक्षार्थियों के साथ उनके माता-पिता व अभिभावक भी केन्द्र पर पहुंचे थे। परीक्षार्थी को जल्दबाजी में ही परीक्षा केन्द्र में इंट्री कराने का प्रयास करते दिखे। कई परीक्षार्थियों के चेहरों पर परीक्षा का डर तो कई खुश दिखे।

हि...