बाराबंकी, जनवरी 31 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। सभी पटलों से उपस्थिति रजिस्टर जमा कराए गए। देर से आने वाले कर्मचारियों के हस्ताक्षर समय डालकर कराया। डीएम ने पहली और अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। कहा कि हर हाल में समय पर कार्यालय पहुंच कार्य संपादन के निर्देश सख्त लहजे में दिए। डीएम का तेवर देख कर्मचारी चुपचाप कुर्सियों पर बैठक फाइलों को पलटने लगे। सभी अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी दशा में कार्य लंबित न रखने के निर्देश दिए। गुरुवार की सुबह 10 बजे डीएम कलेक्ट्रेट परिसर पहंुच गए। जिलाधिकारी ने कई विभागों के उपस्थिति रजिस्टर अपने कार्यालय में मंगवा लिए। यह देखने के लिए की कौन कर्मचारी देर से आते हैं। चार राजस्व विभाग केचार कर्मचारियों के हस्ताक्षर रजिस्टर पर ...