मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर शाम थाना दक्षिण टोला पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। विशेषतौर पर महिलाओं से सम्बंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। डीआईजी द्वारा थाने का औचक निरीक्षण से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। अपराधियों के खिलाफ लगाम कसने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सक्रियता तेज कर दिया है। इस क्रम में शुक्रवार की देर शाम डीआईजी सुनील कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला पहुंच गए। डीआईजी के थाने में अचानक पहुंचते ही पुलिसकर्मी पूरी तरह से सतर्क नजर आए। डीआईजी ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर आर्डर बुक, भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, जनसु...