भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। रविवार को देर शाम तेज हवा और बारिश के दौरान शहर की बिजली गुल हो गई। लगभग एक घंटे तक शहर के कई इलाकों में बिजली बंद रही। हालांकि हाईटेंशन लाइन में कहीं ब्रेकडाउन नहीं रहा। इसलिए बारिश बंद होने के बाद एक-एक कर सभी 11 केवी फीडर को चालू किया गया तो कई जगहों पर फॉल्ट की जानकारी मिली, जिसकी मरम्मत करायी गई। तिलकामांझी के जेल फीडर से जुड़े कुछ इलाकों में फेज कट जाने के कारण रात के 9.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार कॉल सेंटर में फोन कर रहे हैं लेकिन कभी इंगेज आ रहा है तो कभी फोन नहीं उठाया जा रहा है। परबत्ती इलाके में भी शाम 6 बजे के बाद रात 8.30 बजे बिजली आयी। वहीं भीखनपुर सबस्टेशन के भोलानाथ पुल फीडर में भी बारिश के दौरान बिजली बंद रही। मायागंज, नयाबाजार, तिलकमांझी, ...