संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय विद्यालय रीजन लखनऊ के सहायक आयुक्त सोमवार को नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा पहुंचे। विद्यालय में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर हाउस कैप्टन छात्रों और सहायक आयुक्त के बीच देर शाम तक बैठक होती रही। इस दौरान कुछ घण्टे में ही एडीएम और तहसीलदार अन्य विभागीय कार्य निपटने की बात कहते हुए मुख्यालय लौट गए। करीब पांच घण्टे तक चल रही बैठक बेनतीजा रही। जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा में शनिवार को सभी सीनियर और जूनियर अध्यनरत छात्र छात्राएं परिसर में अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गए थे। विद्यालय के खराब मैनेजेमेंट सिस्टम पर भड़क गए। आरोप लगाया कि खराब भोजन मिलता हैं। पानी सप्लाई नहीं है। छात्र भारी समस्या झेलने को मजबूर हैं। छात्रों के धरने पर बैठने की सूचना पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, थ...