हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्रों का निस्तारण कर पात्र लाभार्थियों को लोन न देने वाले बैंक अधिकारियों को कलक्ट्रेट सभागार में ही बैठा लिया गया। शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में लक्ष्य से कहीं कम स्वीकृतियों को देख कर जिलाधिकारी अनुनय झा का पारा चढ़ गया। जिला समन्वयक, लीडिंग बैंक मैनेजर एवं कई बैंक मैनेजरों को विवेकानंद सभागार में ही बैठा लिया। जिलाधिकारी ने नाजिर एवं पुलिस कर्मियों को विवेकानंद सभागार से किसी को न जाने देने के निर्देश दिए तो हड़कंप मच गया। नाजिर को सभी बैंक अधिकारियों के लिए चाय, जलपान एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था भी करवाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया लक्ष्य पूर्ति न करने पर जिलाधिकारी ने विवेकानंद सभागार में जिला समन्वयक बैंक ऑफ बड़...