फतेहपुर, जून 5 -- फतेहपुर। हुसैनगंज-कड़ा मार्ग पर हुसैनगंज थाना के मवई के पास सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दंपति के शव बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही परिवार में चित्कार मच गई। मौजूद नाते रिश्तेदारों ने ढांढस बंधा सभी को शांत कराया। वहीं हादसे में घायल चार लोग बुधवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं दो मासूमों सहित ट्रक चालक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि हुसैनगंज थाना के पतारा गांव निवासी 50 वर्षीय रामनरेश के बेटे धीरेंद्र की आठ जून को शादी तय थी। मंगलवार को रामनरेश अपनी 47 वर्षीय पत्नी सोमवती, बेटे धीरेंद्र, बेटी आरती, दामाद पंचम सिंह, छोटी बेटी सपना देवी और उसके तीन बच्चों ऐशनवी, रिऋी व सागर के साथ ई-रिक्शा से खरीदारी करने मवई बाजार गए थे। शाम को ये सभी लोग ई-रिक्शा से घर...