पीलीभीत, फरवरी 17 -- अमेरिका से डिपोर्ट कर पंजाब के अमृतसर भेजे गए थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम केसरपुर निवासी गुरमीत सिंह सोमवार देर शाम पीलीभीत पहुंच गए है। पीलीभीत में सुनगढ़ी पुलिस और माधोटांडा पुलिस के साथ पहुंचे गुरमीत थाना सुनगढ़ी पहुंचा। यहां कुछ देर रुकने के बाद गुरमीत थाना माधोटांडा गया। थाना माधोटांडा में पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी करके उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरमीत के पीलीभीत सकुशल पहुंच जाने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। गुरमीत रविवार रात में पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना के हवाई जहाज से पहुंचा था। यहां उसे पीलीभीत से गई पुलिस टीम ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था। इससे पूर्व पीलीभीत के चार अन्य लोग भी अमेरिका से वापस आए हैं। जिनमे से मां बेटे समेत तीन लोग रविवार सुबह ही थाना सुनगढ़ी पहुंचे थे। उन्...