चक्रधरपुर, जनवरी 24 -- मनोहरपुर/आनंदपुर।पश्चिमी सिंहभूम सारंडा अंतर्गत कुमड़ी व होंजोरदिरी जंगल मे बीते बुधवार की रात से शुक्रवार की शाम तक सुरक्षा बलो व नक्सलियों बीच चले 36 घंटे की मुठभेड़ के बाद बीते शुक्रवार की रात ढ़ाई बजे जंगल से सभी मारे गए नक्सलियों का शव ट्रैक्टर से छोटानागरा थाना परिसर लाया गया। यहाँ से सभी शव चाईबासा के लिए रवाना होगा।सभी शव को यहाँ से दूसरी गाडी से चाईबासा ले जाया जायेगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...