आगरा, जुलाई 11 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में ततारपुर स्थित कालोनी के समीप एक युवक हजारा नहर में गिर गया। एक अन्य युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली है। घटनाक्रम के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब साढ़ नौ बजे शिवम पुत्र नेकराम निवासी कांशीराम आवासीय कालोनी ततारपुर कासगंज नहर की पटरी पर बैठकर फोन पर किसी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान शिवम का छोटा भाई सत्यम उसे बुलाने पहुंचा। जैसे ही वह शिवम के निकट पहुंचा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर पड़ा। चीखपुकार पर आसपास के युवक भी नहर में कूद गए, लेकिन मशक्कत के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। लोगों ने रात में ही पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। गुर...