पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़/पाकुड़िया। जिले भर में देर रात से रूक-रूककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अहले सुबह लोगों को घर में ही रहना पड़ा। जरूरत पड़ने पर लोग घर से निकल कर कामकाज किया। सुबह दस बजे के बाद बारिश झुटने से लोगों को बारिश से राहत मिली है। लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं बारिश का पानी सड़क पर दिनभर बहता रहा। जगह-जगह सड़क कीचड़मय हो गया है। कीचड़मय सड़क से होकर आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी खेतों में लबालब भर गया है। किसानों की माने तो जितनी बारिश हुई है वह खेती के लिए अच्छी है। अधिक बारिश होने से बाढ़ जैसी हालत क्षेत्र का हो जाएगा। किसानों को बाढ़ आने की चिंता सता रही है। उधर नीचले इलाकों में मकान बनाकर रहने वाले लोग भी खासे परेशान है। लोगों का कहन...