गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह। एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर अवैध कोयला कारोबार व लोहा चोरी को रोकने के लिए मुफस्सिल पुलिस सीसीएल क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने शनिवार देर रात सीसीएल का कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कबरीबाद माइंस कोल स्टॉक, आउटसोर्सिंग यार्ड समेत माइंस का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली तथा कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस लगातार अवैध कोयला कारोबार व लोहा चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं इन अवैध कारोबार से जुड़े कई लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनके विरूद्ध भी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। कोयला चोरी व लोहा...