साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बीते सोमवार की देर रात्रि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन एम्बुलेंस, कार्डियक एम्बुलेंस एवं 108 एम्बुलेंस की लॉगबुक एवं चालकों की उपस्थिति की जांच की। सीएस ने अस्पताल परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराने पोस्टर एवं आईईसी सामग्री को तुरंत हटाने तथा अस्पताल की दीवारों व प्रांगण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने का आदेश दिया। बाइक एम्बुलेंस की स्थिति की भी जांच की गई। मौके पर तैनात चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए उन्होंने संतोष जताया। सिविल सर्जन ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री संचालन एवं रख-रखाव योजना की निधि को शीघ्र PHC मण्डरो में स्थानांतरित कि...