सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह मंगलवार की रात अचानक सदर अस्पताल पहुंची। डीसी के पहुंचते ही अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी हरकत में आ गए। डीसी ने विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से हालचाल जानते हुए अस्पताल के माध्यम से मिल रही दवा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में डीसी की नजर सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक पर पड़ी। डीसी तुरंत उसके पास गई और चिकित्सक को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। युवक कोबांग गांव का रहने वाला बताया गया। डीसी ने सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियो से सेवा भाव के साथ काम करने की बात कहते हुए कहा कि ईश्वर ने उन्हें सेवा कार्य के लिए चुना है। मौके पर एसी ज्ञानेंद्र, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा आदि उपस्थित थे। राहवीर योजना के तहत मिलेगा 25 हजार का इनाम ...